DIG ने संभाली जनपद गाजियाबाद की कमान-सामने है कई चुनौतियां

कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए तैनात किए गए डीआईजी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर विधिवत अपना कार्यभार संभाल लिया है

Update: 2022-04-01 12:39 GMT

गाजियाबाद। अपराधों को नियंत्रित नहीं कर पाने की वजह से सस्पेंड किए गए एसएसपी के स्थान पर डीआईजी सतर्कता को अस्थाई तौर पर गाजियाबाद की कमान सौंपी गई है। कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए तैनात किए गए डीआईजी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर विधिवत अपना कार्यभार संभाल लिया है।

शुक्रवार को गाजियाबाद के अस्थाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए डीआईजी सतर्कता एलआर कुमार ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए नियुक्ति पाने वाले डीआईजी सतर्कता एलआर कुमार के सामने कई बड़ी चुनौतियां परीक्षा लेने के लिए पहले से ही तैयार खड़ी हुई है। जनपद में पेट्रोल पंपकर्मियों से हुई 25 लाख रुपए की लूट का मामला हो अथवा तकरीबन 11 महीने पहले जनपद के ट्रॉनिका सिटी में हुई एक करोड रुपए की डकैती का मामला, जैसी कई घटनाएं ऐसे अनसुलझे मामले हैं जो नए कप्तान के लिए चुनौती पेश करने का काम करेंगे।

उधर जिले में बेलगाम हो चुके बदमाशों के ऊपर काबू पाते हुए अपराधों को नियंत्रित कर पाना भी डीआईजी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। उधर वर्ष 2021 की 10 अगस्त को जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना देवी मंदिर में साधु नरेशानंद पर हुआ जानलेवा हमले का मामला जो सुर्खियों में रहा था वह 8 माह बीतने के बाद भी ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। पुलिस अभी तक इस घटना में शामिल हमलावरों का सुराग तक नहीं लगा सकती है। उधर मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में पेट्रोल पंप कर्मियों से इसी 28 मार्च को की गई 25 लाख रूपये की लूट के मामले में शामिल बदमाशों को पुलिस अभी तक चिन्हित कर गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Tags:    

Similar News