ट्रांसफर नीति पर डीआईजी ने उठाए थे सवाल कर दिए गए सस्पेंड
सवालों के बाद डीआईजी होमगार्ड सस्पेंड कर दिए गए हैं। वह अभी तक झांसी में तैनात थे।
लखनऊ। ऑफिसर एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर होमगार्ड विभाग के कमांडेंट और सीनियर स्टाफ ऑफिसर के तबादलों को लेकर उठाए गए सवालों के बाद डीआईजी होमगार्ड सस्पेंड कर दिए गए हैं। वह अभी तक झांसी में तैनात थे।
दरअसल शासन की ओर से बीते माह की 11 जुलाई को होमगार्ड विभाग के कई कमांडेंट का तबादला एक जनपद से दूसरे जिले में किया गया था। इन तबादलों के बाद डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला ने ऑफिसर एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर इन तबादलों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने अपनी टिप्पणी में लिखा था कि सरकार की यह ट्रांसफर नीति गलत है और गलत तरीके से अफसरों का तबादला किया गया है। इस ग्रुप में 97 अफसर जुड़े हुए हैं और इनमें से 86 सीनियर अफसरों ने तबादला नीति को लेकर डीआईजी की बातों का समर्थन किया था। जबकि 11 लोगों ने तबादलों को सही ठहराया था। इसी बात को लेकर ग्रुप के भीतर खूब जोरदार बहस चली थी। अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार के मुताबिक डीआईजी संजीव कुमार शुक्ला का निलंबन आचरण नियमावली के तहत किया गया है। डीआईजी संजीव कुमार के ऊपर आरोप लगे हैं कि उन्होंने तबादलों को लेकर अन्य अधिकारियों को भड़काने की कोशिश की है। शासन और सरकार के फैसलों पर अन्य अफसरों को उन्होंने गुमराह किया है। तबादले के मामले में डीआईजी का मीडिया में भी बयान आया था। डीआईजी संजीव कुमार शुक्ला ने लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए कमांडेंट और एसएसओ को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए थे। जबकि शासन का कहना है कि कमांडेंट के सभी तबादले नियमों के अनुसार ही किए जाते हैं।