निरोगी रहने के लिये किया योग-दिया स्वस्थ रहने के संदेश
आम जनमानस ने योग एवं व्यायाम की विभिन्न क्रियाएं कर अन्य लोगों को योग के माध्यम से हमेशा चुस्त और दुरुस्त रहने का संदेश दिया
मुजफ्फरनगर। आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किए गए योग के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख सचिव पर्यटन के साथ आम जनमानस ने योग एवं व्यायाम की विभिन्न क्रियाएं कर अन्य लोगों को योग के माध्यम से हमेशा चुस्त और दुरुस्त रहने का संदेश दिया।
मंगलवार को आठवें अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान पर योग का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने दीप प्रज्वलित करते हुए योग के मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यालय पर आयोजित किए गए योग के इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमएस फौजदार, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी के अलावा अन्य अनेक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ आमजन ने भी उत्साह के साथ अपनी भागीदारी कर विभिन्न योग क्रियाये की और जनपद वासियों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
अति विशिष्ट अतिथि एवं शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में आयोजित किए गए योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि नियमित रूप से व्यायाम करने से जहां मनुष्य चुस्त और दुरुस्त रहता है, वहीं योग करने से उसे लंबी आयु मिलने के साथ बल और सुख की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि निरोगी होना परम सौभाग्य की बात है और चुस्त एवं पुरुष स्वास्थ्य के माध्यम से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं।