विकास को लगेंगे पंख-मंत्री कपिल देव ने स्वीकृत कराई सड़क
सड़क के चौड़ीकरण से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वही दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा।;
मुजफ्फरनगर। जनपद के विकास के काम में लगे प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करते हुए जनपद में 15.77 करोड रुपए की सड़कें स्वीकृत कराई है। जिनमें गुप्ता रिसोर्ट से वहलना चौक तक आने वाला मार्ग भी शामिल है। जहां हर समय हल्के व भारी वाहनों का रेला दौड़ता रहता है। सड़क के चौड़ीकरण से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वही दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा।
रविवार को शहर के मौहल्ला गांधी नगर स्थित अपने आवास पर जानकारी देते हुए प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में दिल्ली-नीतिपास मार्ग हाईवे मुजफ्फरनगर शहरी प्रभाग के कि0मी0 1 गुप्ता् रिसोर्ट से वहलना चौक एवं कि0मी0 9 से कि0मी0 11.600 तक मार्ग चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आरसीसी नाला एवं बाक्सर कल्वेर्ट का निर्माण कार्य लम्बे समय से प्रस्तावित था।
नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के 15.77 करोड़ रूपये की लागत वाले मुख्य मार्ग गुप्ता् रिसोर्ट से वहलना चैक तक के मार्ग का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आरसीसी नाला एवं बाक्सर कल्वेर्ट के निर्माण कार्य की स्वीकृति कराई हैं। इस लागत के सापेक्ष सरकार की ओर से 03.94 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी हैं। इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जायेगा। इस मार्ग पर अनेक बडे उद्योग होने के कारण व्यवसायिक वाहनों के आवागमन में भी भारी असुविधा होती है। इसके अलावा आवागमन अधिक और सडक की चौडाई कम होने से इस इलाके में दुर्घटनाये भी होती रहती है। इसलिए इसका चौड़ीकरण कराये जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है।
प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सड़क निर्माण की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा स्वीकृति दी गई है। निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने सभी सडकों व मार्गो को मुख्य सड़क से जोड़कर आवागमन की सुविधा बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चला रखा है। आने वाले समय में एक भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा।
मंत्री कपिल देव का कहना है कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास को भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। सड़कों के निर्माण से जनपदवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और हादसों पर भी नियंत्रण होगा। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप विकास कार्य कराना मेरी प्राथमिकताओं में सम्मिलित हैं।