गौशाला में गायों की मौत- प्रियंका का ट्वीट- मचा सियासी घमासान

धरना दे रहे कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि गौशाला में उत्पन्न बदइंतजामी की वजह से गायों की मौत हुई है।

Update: 2021-03-27 12:08 GMT

ग्रेटर नोएडा। जलपुरा गौशाला में हुई गायों की मौत का मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा ट्वीट किए जाने पर पार्टी की जनपदीय इकाई ने गौशाला के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। धरना दे रहे कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि गौशाला में उत्पन्न बदइंतजामी की वजह से गायों की मौत हुई है।  

उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तुरंत हरकत में आ गया और गौशाला की निगरानी के लिए आनन-फानन में एक कमेटी का गठन कर दिया। गठित की गई कमेटी की बैठक आगामी 9 अप्रैल को होगी। जलपुरा गौशाला में गायों के मरने को मामले को उड़ीसा के केंद्रपाड़ा के सांसद अभिनव मोहंती ने उठाया था। जिसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दिया और इस मामले में कार्रवाई की मांग की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता गौशाला के बाहर धरना देकर बैठ गए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी व नोएडा महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन की अगुवाई में धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने सरकार से मांग उठाई कि गायों की सुविधा के लिए गौशाला में टीन शैड बनवाए जाएं। गायों के लिए चारे पानी की उचित व्यवस्था की जाए। लापरवाही बरते जाने की वजह से जो गाय मरी हैं उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हरकत में आ गया और प्राधिकरण ने गायों के लिए चारे पानी का इंतजाम और बेहतर ढंग से किया। गौशाला में एक सहायक प्रबंधक की अतिरिक्त ड्यूटी भी लगा दी गई है ताकि व्यवस्थाओं को और अधिक सुधारा जा सके। साथ ही गोवंश के इलाज के लिए दवाओं आदि का भी इंतजाम किया गया है। प्राधिकरण ने एक निगरानी कमेटी का भी गठन किया है। इस कमेटी में एक्टिव सिटीजन टीम के सरदार मंजीत सिंह, कावेरी राणा, हरेंद्र भाटी, मनोज गर्ग और मनोज सिंघल आदि को शामिल किया गया है।




 



 




Tags:    

Similar News