दावत के दौरान भरभराकर गिरे छज्जे के मलबे में दबे मासूम की मौत-दो गंभीर

घर के भीतर चल रही दावत के दौरान मकान का छज्जा गिर जाने की वजह से मलबे के नीचे दबे मासूम की मौत हो गई है।

Update: 2023-12-22 09:02 GMT

गाजियाबाद। घर के भीतर चल रही दावत के दौरान मकान का छज्जा गिर जाने की वजह से मलबे के नीचे दबे मासूम की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुई दो बच्चियों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होने से खुशी थोड़ी ही देर में मातम में तब्दील हो गई है।

जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की सुनीता विहार कॉलोनी में रहने वाले फारूक ने अपने मकान को किराए पर दे रखा है। बृहस्पतिवार की देर रात मकान में किराए पर रह रहे इरफान के घर कुरानखानी की दावत आयोजित की गई थी। जिसमें उसके रिश्तेदार एवं आसपास के लोग शामिल होने के लिए आए हुए थे।दावत में इरफान के जीजा शानू और उसकी बहन सबिया भी अपनी बेटी के साथ आई हुई थी। उसकी पत्नी की बहन की दो जुड़वा बेटियां भी अपनी मां के साथ दावत खाने के लिए मकान पर पहुंची थी।।

जानकारी मिल रही है कि जिस समय तीनों बच्चियों छत पर खेल रही थी और अन्य लोग नीचे दावत में मशगूल थे। इसी दौरान मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। जिससे तीनों बच्चियों भी छज्जे के साथ नीचे गिर गई और मलबे में दब गई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। भाग दौड़ करते हुए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर उसके नीचे दबी बच्चियों को बाहर निकाला। तुरंत तीनों बालिकाओं को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सोफिया को मृत घोषित कर दिया। घायल हुई दोनों बच्चियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने बच्ची के सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News