बैंक से संबंधित निपटा ले काम, इन 3 दिनों में बंद रहेंगे बैंक

जून के अंतिम सप्ताह में 3 दिन तक लगातार बैंक बंद रहने के कारण लोगों को निश्चित रूप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

Update: 2022-06-21 13:40 GMT

लखनऊ। लंबे समय से चली आ रही पेंशन पुनर्निर्धारण की मांग पर सरकार की ओर से कोई सुनवाई होते नहीं देख अब बैंक कर्मियों ने 27 जून को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। जून के अंतिम सप्ताह में 3 दिन तक लगातार बैंक बंद रहने के कारण लोगों को निश्चित रूप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मंगलवार को यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस की राज्य इकाई ने 5 दिन की बैंकिंग सेवाओं के साथ पेंशन के पुनर्निर्धारण की मांग को लेकर बैंक कर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया गया है। इस संगठन से जुड़े बैंक कर्मियों ने राजधानी लखनऊ की हजरतगंज स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के सामने प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है।

फोरम के प्रदेश संयोजक वाई के अरोड़ा ने इस दौरान बताया है कि बैंक कर्मियों की मांगों को लेकर आगामी 27 जून को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। बैंक कर्मियों की आगामी 27 जून को होने वाली हड़ताल से पहले 2 दिन अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। क्योकि 25 जून को महीने का अंतिम शनिवार है जबकि 26 जून को रविवार की छुट्टी रहेगी।

बैंकों के निजीकरण के विरोध के साथ ही पुरानी पेंशन तथा सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी समेत कई मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी आगामी 27 जून को हड़ताल करेंगे।

ऐसे हालातों के बीच 30 दिन तक लगातार बैंकों के बंद रहने से लोगों को लेनदेन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News