ठग के हलक से साइबर सेंटर ने निकाले हजारों रुपए

शहर के एक कारोबारी के खाते से स्थानांतरित किए गए हजारों रुपए साइबर हेल्प सेंटर द्वारा कार्यवाही करते हुए

Update: 2021-08-26 10:47 GMT

मुजफ्फरनगर। साइबर हेल्प सेंटर द्वारा लगातार की जा रही निगरानी के बावजूद साइबर ठग लोगों को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के एक कारोबारी के खाते से स्थानांतरित किए गए हजारों रुपए साइबर हेल्प सेंटर द्वारा कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में वापस कराए गए हैं।

थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पुरानी मंडी निवासी सिंघल ब्रार्दस के मुकेश कुमार ने साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पेटीएम क्यूआर कोड के माध्यम से उसके खाते से 4925 रुपये स्थानांतरित करा लिए हैं। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डिजिटल लेनदेन ऐप पेटीएम के कर्ताधर्ताओं को इस फ्रॉड से अवगत कराया। इसके बाद कंपनी की ओर से की गई कार्रवाई के चलते 4925 रुपए की समूची धनराशि साइबर हेल्प सेंटर द्वारा पीड़ित के खाते में वापिस करा दी गई है। आवेदक ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी द्वारा की गई कार्यवाही के लिए धन्यवाद अदा किया और पुलिस की मदद की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।



 


Tags:    

Similar News