कुत्ते के साथ क्रूरता करना पड़ा महंगा- मुकदमा दर्ज

क्षेत्र में कुत्ते के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार के लिये एक युवक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है

Update: 2022-05-30 04:09 GMT

बदायूँ। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में कुत्ते के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार के लिये एक युवक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आरोपी युवक जुनैद ईद पर अपने घर आया था और गली में घूमने वाले एक आवारा कुत्ते को पूंछ पकड़ कर घुमाते हुए उस को जमीन पर पटक दिया था। आरोपी कुत्ते को परेशान करते हुए मजे ले रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने ट्विटर पर शिकायत दर्ज करा दी । इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को चिन्हित कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। सहसवान कोतवाली के इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला का कहना है कि आरोपी युवक इस समय दिल्ली में है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News