बालों की जटाओं से रथ खींचकर अयोध्या जा रहे महाराज को देखने उमड रही भीड़

अयोध्या की तरफ जा रहे हैं। इस दौरान उन्हें ना तो ठंड का एहसास हो रहा है ना किसी तरह के दर्द का।

Update: 2024-01-14 14:07 GMT

अयोध्या। भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का जुनून देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के रहने वाले महाराज खली अपनी बालों की जटाओं से रथ खींचकर अयोध्या जा रहे हैं। जिन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और फूल मालाओं से वह उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं।

दरअसल मध्य प्रदेश के दमोह जनपद के रहने वाले बद्री महाराज को खली के नाम से भी जाना जाता है। बद्री महाराज भगवान राम की भक्ति में इस कदर डूबे हुए हैं कि वह अपने बालों की जटाओं से रथ को खींचकर अयोध्या की तरफ जा रहे हैं। इस दौरान उन्हें ना तो ठंड का एहसास हो रहा है ना किसी तरह के दर्द का।

बस जटाओं से रथ खींचकर अयोध्या की तरफ बढ़ने की उनमें ललक बनी हुई है। रविवार को बद्री महाराज जब महोबा पहुंचे तो पहले से इंतजार कर रहे भक्तों ने फूल मालाओं से लादकर उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया है।

Tags:    

Similar News