पैसा डबल करने के चक्कर में गवां दिए करोड़ों-ऑफिस भी हुआ गायब

समय पूरा होने पर जब लोग रियल स्टेट कंपनी के दफ्तर पर पहुंचे तो वह ढूंढने से भी नहीं मिला

Update: 2021-12-06 13:31 GMT

अमरोहा। हिंदी फीचर फिल्म हेराफेरी की तर्ज पर रियल स्टेट कंपनी के एजेंट पैसे दोगुना करने का झांसा देते हुए लोगों के करीब 2 करोड रुपए समेटकर दिन के उजाले में गायब हो गए। समय पूरा होने पर जब लोग रियल स्टेट कंपनी के दफ्तर पर पहुंचे तो वह ढूंढने से भी नहीं मिला। ठगी का शिकार हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि जिन एजेंटों को उन्होंने पैसे दिए थे। वह अब उनका फोन भी नहीं उठा रहे हैं। पुलिस घटना के संबंध में जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में डिवीने स्ट्रीम रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से अपना दफ्तर खोला गया था। कंपनी की ओर से नियुक्त किए गए एजेंट गांव दर गांव पहुंचे और बताया कि कंपनी आपके द्वारा जमा की गई रकम के बदले दोगुनी धनराशि वापस देगी। चंद दिनों में रुपए दोगुने होने के लालच में आकर लोगों ने अपनी मेहनत और पसीने की कमाई एजेंटों के हाथों में थमा दी। विभिन्न लोगों द्वारा जमा कराई गई तकरीबन 2 करोड रूपये की धनराशि के बदले 4 करोड रुपए की धनराशि लेने के लिए जब लोग अवधि पूरा होने पर गजरौला स्थित दफ्तर पर पहुंचे तो वह पूरे शहर में ढूंढने से भी नहीं मिला। आसपास के लोगों से पता किया गया तो जानकारी मिली कि कंपनी दफ्तर खाली करके कभी की जा चुकी है। लोगों को अपने साथ जब ठगी होने का एहसास हुआ तो उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीडितों से तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News