स्टील प्लांट में टूटकर गिरी क्रेन-एक मजदूर की मौत, तीन घायल
स्टील प्लांट में सामान उठाने के लिए लगी क्रेन अचानक से टूटकर नीचे आ गिरी। इस घटना से प्लांट के भीतर हड़कंप मच गया
बहराइच। स्टील प्लांट में सामान उठाने के लिए लगी क्रेन अचानक से टूटकर नीचे आ गिरी। इस घटना से प्लांट के भीतर हड़कंप मच गया। क्रेन के अचानक टूटकर नीचे गिर जाने से उसके नीचे 5 मजदूर दब गए। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन के नीचे से निकाला गया। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां पर तीन मजदूरों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना को छिपाने के लिए मिल प्रबंधन ने 5 घंटे तक किसी को भी भीतर जाने की अनुमति नहीं दी। बाद में जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र के आसाम रोड पर सुदेश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक स्टील फैक्ट्री में रोजाना की तरह लोहा गलाने और उससे सरिया आदि बनाने का काम चल रहा था। पारस ब्रांड का टीएमटी सरिया बनाने वाली फैक्ट्री में सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। मंगलवार की सवेरे अचानक वजन उठाने की क्रेन टूटकर नीचे आ गिरी। जिससे वहां पर काम कर रहे 5 मजदूर क्रेन के नीचे दब गए। इस हादसे को देखकर मौके पर इकट्ठा हुए अन्य कर्मचारियों ने आनन-फानन में किसी तरह से वजनी क्रेन को हटाकर उसके नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला। हादसे की पुलिस को भी जानकारी नहीं दी गई।
क्रेन के नीचे से निकाले गए संजय की जिला अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के दौरान क्रेन के नीचे से निकाले गए अनिल पुत्र राजेंद्र, राहुल पुत्र श्यामसुंदर, दुर्गेश राय और मोहम्मद हसनैन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों द्वारा तीन लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। तकरीबन 5 घंटे बाद मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा है कि इस हादसे की बारीकी से जांच करते हुए लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।