भ्रष्टाचार और पेपर आउट होना बन चुका है भाजपा सरकार की पहचान-प्रियंका

आज यूपीटीईटी का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया है।

Update: 2021-11-28 12:14 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का प्रश्न पत्र लीक होने और उसके बाद परीक्षा को रदद कर दिये जाने को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि भर्तियों में भ्रष्टाचार और पेपर आउट होना ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपीटीईटी का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया है।

रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर आउट हो जाने के बाद सरकार की ओर से परीक्षा को रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकारी नौकरी की भर्तियों में भ्रष्टाचार और पेपर आउट होना ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा 2021 का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत एवं अरमानों पर पानी फिर गया है। हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाने के लिए आगे आ जाती है। इसलिए राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली उप्र टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा)-2021 सवेरे के समय परीक्षा आरंभ होने से चंद मिनट पहले ही प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई और पुलिस ने इस मामले में प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के 26 सदस्यों को राज्घ्य के विभिन्घ्न जिलों से गिरफ्तार किया है। यह परीक्षा राज्घ्य के सभी 75 जिलों के 2,736 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी और इसमें 19 लाख 99 हजार 418 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे।



Tags:    

Similar News