6 और जनपदों में मिली कोरोना कर्फ्यू में ढील- इन जिलों में पाबंदियां

कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए लगाए गए प्रदेश व्यापी कोरोना कर्फ्यू से 6 और जनपद मुक्त कर दिए गए हैं।

Update: 2021-05-31 07:12 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए लगाए गए प्रदेश व्यापी कोरोना कर्फ्यू से 6 और जनपद मुक्त कर दिए गए हैं। बिजनौर, मुरादाबाद, देवरिया, बागपत, प्रयागराज और सोनभद्र जनपदों में कुल एक्टिव केसों की संख्या 600 से नीचे रह जाने की वजह से इन जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है। अब आंशिक कोरोना कर्फ्यू मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के केवल 14 जनपदों में ही लागू रहेगा।   

सोमवार को प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, देवरिया, बागपत, प्रयागराज और सोनभद्र जनपदों में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केसों की संख्या 600 से नीचे आ जाने के कारण इन जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुए अन्य जनपदों की तरह अब इन जनपदों में भी साप्ताहिक बंदी और रात के कर्फ्यू के साथ सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अन्य पाबंदियां लागू रहेगी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर समेत 14 जनपद अब ऐसे रह गए हैं जहां 600 से अधिक कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं और यहां पर पहले की तरह आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू है।

गौरतलब है कि रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक सूबे के 55 जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से छूट भी दी गई थी। गाइड लाइन में कहा गया है कि 1 जून से उत्तर प्रदेश के 600 कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों से नीचे के जनपदों में सवेरे 7.00 बजे से लेकर शाम 7.00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ छूट मिल जाएगी। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

योगी सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, लखीमपुर खीरी , जौनपुर, गाजीपुर जिलों में एक दिन पहले 600 से अधिक केस मिले हैं। इनमें से कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर दो हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसके चलते इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू को बरकरार रखा गया है।

Tags:    

Similar News