पड़ी कोरोना की मार-प्रशासन ने लगाई साप्ताहिक पैंठ बाजार पर पाबंदी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को थामने की कोशिश में लगे प्रशासन के आदेशों पर बृहस्पतिवार को जिले में कहीं पर भी साप्ताहिक पैंठ बाजार

Update: 2021-04-15 10:39 GMT

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को थामने की कोशिश में लगे प्रशासन के आदेशों पर बृहस्पतिवार को जिले में कहीं पर भी साप्ताहिक पैंठ बाजार नहीं लग पाये। अगले आदेशों तक प्रशासन द्वारा जिले में लगने वाले सभी साप्ताहिक पैंठ बाजारों पर पाबंदी लगा दी गई है।

बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया कि प्रदेश के साथ जनपद गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों पर अंकुश लगाए जाने के लिए अग्रिम आदेशों तक जिले के सभी साप्ताहिक पैंठ बाजारों को प्रतिबंधित किया जाता है। अपर जिलाधिकारी नगर के यह आदेश जब अधिकारियों तक पहुंचे तो उन्होंने पुलिस की सहायता लेते हुए बृहस्पतिवार को जिले में लगने वाले साप्ताहिक पैंठ बाजारों को कहीं पर भी नहीं लगने दिया। प्रशासन की पाबंदी के कारण पैंठ बाजारों में अपनी दुकानें लगाने के लिए आए दुकानदार अपने सामान को समेटकर वापस अपने घर लौट गए। उधर प्रशासन के इन आदेशों से नाराज पैंठ बाजार, रेहडी व पटरी संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा है कि जिला प्रशासन का यह आदेश गैर कानूनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने यह निर्णय व्यापार मंडलों के दबाव में आकर लिया है। गौरतलब है कि जनपद के अनेक कस्बों व गांवों में साप्ताहिक पैंठ बाजार लगते हैं। महानगर में भी कई इलाकों में पैंठ बाजार लगाए जाते हैं। जिन में भारी भीड़ उमड़ती है। इस दौरान कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है। लोग मास्क लगाकर भी बाजारों में नहीं पहुंचते हैं। जिससे कोरोना के विस्तार का खतरा उत्पन्न हो जाता है।







 


 


 


Tags:    

Similar News