कोरोना बढ़ा रहा अपना दायरा-एसपी सिटी भी हुए कोरोना संक्रमित
जनपद में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बीमार होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
मेरठ। कोविड-19 अब एक बार फिर से अपना विस्तार करने में लग गया है। जिसके चलते जनपद में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बीमार होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।जनपद में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बीमार होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। देर रात आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 19 लोगों के बीच कोरोना का संक्रमण हुआ मिला है। कोरोना के नमूनों की जांच रिर्पोट में एसपी सिटी भी कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं।
सोमवार को मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है रविवार की देर रात आई कोरोना के मरीजों की जांच रिपोर्ट में एक साथ 19 लोगों के भीतर कोरोना का संक्रमण हुआ मिला है। जिनमें एसपी सिटी के विनीत भटनागर के अलावा कारोबारी, शिक्षक एवं घरेलू महिलाएं शामिल हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए 19 लोगों में से 10 पुरुष जबकि बाकी बची 9 महिलाएं हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक महानगर के मोहल्ला ब्रह्मपुरी, जाहिदपुर, शारदा रोड, कसेरू बक्सर, जयभीम नगर, साबुन गोदाम, रोहटा, शकूर नगर, कंकरखेड़ा और राजेंद्र नगर आदि इलाकों में कोरोना वायरस से पीडित लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है।
उधर मेरठ की पुलिस लाइन तक कोरोना के पहुंच जाने से एसपी सिटी विनीत भटनागर पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके संक्रमित मिलने के बाद अब अन्य पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों की गंभीरता के साथ कोरोना जांच कराई जा रही है ताकि कोरोना का संक्रमण पुलिस लाइन में अपना विस्तार नहीं कर सके।