कोरोना संक्रमण- पश्चिमी यूपी के दो मंडल खतरनाक श्रेणी में शामिल
मेरठ मंडल के जनपद मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से अधिक केस एक्टिव हैं
लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रतिदिन काफी कोरोना से लोग संक्रमित हो रहे हैं। यूपी में कानपुर और वाराणसी लखनऊ जनपद खतरनाक श्रेणी में हैं। इनके अलावा अब सहारनपुर मंडल और मेरठ मंडल भी खतरनाक श्रेणी में आ गये हैं। जनपद मेरठ में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 1195 और जनपद मुजफ्फरनगर में 745 है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कई जनपदों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। मेरठ मंडल के जनपद मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से अधिक केस एक्टिव हैं। सहारनपुर मंडल के जनपद मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। जनपद सहारनपुर और मुजफ्फरनगर कोरोना संक्रमण से संक्रमित की संख्या 1300 से ज्यादा हो चुकी है।