कोरोना संक्रमित मरीज ने पांचवी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

पांचवी मंजिल से नीचे जमीन पर गिरे सुनील को अस्पताल का स्टाफ वापस अस्पताल में लेकर गया।

Update: 2021-04-23 07:42 GMT

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए कोरोना संक्रमित 51 वर्षीय मरीज ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करते हुए कार्रवाई आरंभ कर दी है।

शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र राजपूत ने बताया कि राजधानी दिल्ली के शाहदरा निवासी 51 वर्षीय सुनील बीती 18 अप्रैल को कराई गई कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया था। परिजनों द्वारा इलाज के लिए सुनील को नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था। उसी समय से चिकित्सक सुनील को कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए उसका उपचार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को 51 वर्षीय सुनील ने कैलाश अस्पताल की पांचवी मंजिल पर चढ़कर वहां से नीचे छलांग लगा दी।   

पांचवी मंजिल से नीचे जमीन पर गिरे सुनील को अस्पताल का स्टाफ वापस अस्पताल में लेकर गया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अभिनेंद्र राजपूत का कहना है कि शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि मरीज कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से मानसिक तनाव में चला गया था। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन मानसिक तनाव के कारण उसने शुक्रवार की दोपहर को कैलाश अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दे दी गई है।




 


Tags:    

Similar News