अस्पतालों के भीतर भी घुसा कोरोना- इस अस्पताल के 33 पॉजिटिव
राजधानी लखनऊ में मेदांता अस्पताल के 33 मेडिकल कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें एक चिकित्सक भी शामिल है
लखनऊ। दोबारा से वापसी कर रहा कोरोना का संक्रमण अब अस्पताल के भीतर तक पहुंचने लगा है। राजधानी लखनऊ में मेदांता अस्पताल के 33 मेडिकल कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें एक चिकित्सक भी शामिल है।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल के 33 मेडिकल कर्मियों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने से हड़कंप मच गया है। संक्रमित पाए गए मेडिकल स्टाफ कर्मियों में इमरजेंसी वार्ड में तैनात एक चिकित्सक भी शामिल है। बताया जा रहा है कि संक्रमित पाए गए सभी मेडिकल कर्मी एसिम्टोमेटिक हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से चिकित्सालय में तैनात 800 कर्मचारियों के नमूनों की जांच की गई थी। जिनमें से 33 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।
यदि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले नामचीन लोगों की बात की जाए तो तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बाबुल की पत्नी सीता और कई स्टाफ भी संक्रमित मिले हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए बाबुल सुप्रियो एवं उनके परिवार के लोगों ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है। इसी तरह बिहार के मेडिकल कॉलेज में 72 और चिकित्सक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में अब संक्रमितो की कुल संख्या बढ़कर 159 हो गई है।