नियमों के विरूद्ध किया दुकानों का निर्माण कार्य- MDA ने किया सील

दुकानों का निर्माण कार्य नियमों के विरूद्ध सैटबैक/पार्किंग कवर करते हुए किये गये अवैध निर्माण को सील किया गया।

Update: 2022-09-01 14:27 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के द्वारा विकास क्षेत्र थाना सिविल लाइन में स्थित दुकानों का निर्माण कार्य नियमों के विरूद्ध सैटबैक/पार्किंग कवर करते हुए किये गये अवैध निर्माण को सील किया गया।


जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 01.09.2022 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र थाना सिविल लाइन में स्थित आलम खान पुत्र शफी हसन, स्थल- महमूद गार्डन, मदीना चौक, मुजफ्फरनगर के भूखण्ड क्षेत्रफल लगभग 80.00 वर्गमी0 में दुकानों का निर्माण कार्य व इन्तजार पुत्र शैफी, स्थल- सरवट रोड, मुजफ्फरनगर के भूखण्ड क्षेत्रफल लगभग 200.00 वर्गमी0 में दुकानों का निर्माण कार्य नियमों के विरूद्ध सैटबैक/पार्किंग कवर करते हुए किये गये अवैध निर्माण को सील किया गया। उक्त अवैध निर्माणों को प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता, भरत पाल, अवर अभियन्ता राजीव कोहली, जयकरन सिंह, विनय गर्ग, राजीव त्यागी, हितेश गुप्ता व अन्य प्राधिकरण स्टाफ के साथ थाना सिविल लाइन के पुलिस बल की उपस्थिति में सील की कार्यवाही की गयी।

Tags:    

Similar News