कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश-ट्रैक पर रखा गैस सिलेंडर

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

Update: 2024-09-22 05:15 GMT

कानपुर। जनपद में एक बार फिर से की गई ट्रेन पलटाने की साजिश में देश विरोधी लोगों ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रख दिया। ट्रैक पर दौड़ती आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने जैसे ही ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए उसने ट्रेन को रोक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

 रविवार की सवेरे कानपुर से चलकर प्रयागराज जाने वाली मालगाड़ी कानपुर से निकलने के बाद तकरीबन 35 किलोमीटर दूर जब प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो मालगाड़ी के लोको पायलट को ट्रैक के बीचो-बीच गैस सिलेंडर रखा हुआ दिखाई दिया। 

सामने मौजूद खतरे को देखते ही लोको पायलट ने मालगाड़ी के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते मालगाड़ी रुकते रुकते गैस सिलेंडर के पास तक पहुंच गई।

 लोको पायलट ने इस मामले की जानकारी जैसे ही उच्च अधिकारियों को दी तो रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखे होने की सूचना मिलते ही बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनियर अफसर, रेलवे पुलिस फोर्स तथा गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और गंभीरता के साथ मामले की जांच पड़ताल की।

 अफसरों के मुताबिक हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची मालगाड़ी कानपुर से चलकर प्रयागराज जा रही थी। मामला सामने आने के बाद प्रेमपुर स्टेशन पर गाड़ी माल गाड़ी को लूप लाइन पर किया गया।

 रेलवे अधिकारियों द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि रेलवे ट्रैक पर रखा गया 5 किलोग्राम का सिलेंडर खाली था, जिसे सिग्नल से थोड़ी दूर ट्रैक पर रखा गया था।

अधिकारियों की ओर से घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Similar News