पीड़ितों को न्याय मिलने तक जारी रहेगा कांग्रेस का संघर्ष-प्रियंका
केंद्रीय मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर घटना की निष्पक्ष जांच नही हो जाती है हम पीडित परिवारों को न्याय दिलाने में लगे रहेगें।
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि जब तक लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की वारदात में मारे गए किसानों व पत्रकार को न्याय नहीं मिल जाता है उस समय तक कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी।
लखीमपुर खीरी में हुए किसान नरसंहार की घटना को लेकर मैंने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति से मिलकर न्याय की आवाज उठाई है। जब तक इस मामले में मुख्य आरोपी के पिता को केंद्रीय मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर घटना की निष्पक्ष जांच नही हो जाती है हम पीडित परिवारों को न्याय दिलाने में लगे रहेगें।
बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी ने हमेशा से ही किसानों, मजदूरों व समाज के दबे कुचले लोगों के मान सम्मान और उन्हें इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ी है। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों व पत्रकार की मौत की घटना को कांग्रेस गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। आज बुधवार को भी लखीमपुर खीरी में हुए किसान नरसंहार की घटना को लेकर मैंने और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर न्याय की आवाज उठाई है। राष्ट्रपति से मिलने के बाद बाहर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि हमने महामहिम से मिलकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि मामले की सही तरीके से जांच किए जाने को लेकर गृह राज्य मंत्री को उनके पद से हटाया जाना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के 2 मौजूदा जजों से इस मामले की जांच कराए जाने की मांग भी महामहिम के सामने रखी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि हमने महामहिम को बताया है कि पीड़ित परिवार दो चीजें चाहते हैं। पहली मांग यह है कि वह न्याय चाहते हैं और जिस व्यक्ति ने यह हत्या की हैं उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। इसके अलावा जिस व्यक्ति ने हत्या की हैं और उसके पिता भारत के होम मिनिस्टर है। इसलिए जब तक होम मिनिस्टर अपने पद पर हैं तब तक ना तो सही तरीके से जांच हो सकती है और ना ही पीड़ितों को न्याय मिल सकता है। उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ पीड़ित परिवारों की ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान की आवाज है।