मेडिकल के पोस्टमार्टम हाउस की बदहाली के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन

भव्य राम मंदिर में रामलला का दर्शन रामभक्त को कराने के लिये अयोध्या से दिल्ली के लिये जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जायेगा।

Update: 2023-12-13 14:38 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में जबरदस्त अव्यवस्था और इसके कारण शवों की हो रही बदहाली के खिलाफ बुधवार को कांग्रेसी धरने पर बैठे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसी आज पोस्टमार्टम हाउस में धरने पर बैठे। इस दौरान श्री जैन ने प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं और प्रशासन कान में ठंडा तेल डालकर बैठा है। उन्होंने बताया कि जब झांसी मे मेडिकल कॉलेज की स्थापना जब डाॅ़ सुशीला नैयर ने की थी उस समय लोगों ने अपनी जमीनें इसके लिए दी थी। सभी का मानना था कि यहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी लेकिन आज हालात यह हैं कि जिंदा लोगों को इलाज तो नहीं मिला मरने के बाद शवों के साथ दुव्यर्वहार हो रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा पोस्टमार्टम हाउस में न तो सीसीटीवी कैमरें लगे हैं, न लाइट है, न पानी है, न सफाई की व्यवस्था है हालात यह है कि जिन नालियों ने पोस्टमार्टम हाउस के अंदर जानवर आ सकते हैं उन पर जाली लगाने के भी पैसे न होने की बात प्रशासन कहता है। यहां कोई चौकीदार नही है। तीन तीन दिन तक शव पड़े रहते हैं यह कहां से आऐ किसी को पता नही। पोस्टमार्टम हाउस में तैनात डॉक्टरों की कोई सूची नहीं है कब और किसकी ड्यूटी है कुछ पता नहीं है।

कुछ दिन पहले ही एक मृत व्यापारी के शव के विभिन्न अंगों को यहां जानवर नोंच कर खा गये लेकिन इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज दो लावारिस शव मिले लेकिन किसी को कुछ पता नहीं । इस तरह की अव्यवस्था पर मेडिकल प्रशासन पूरी तरह से मौन है।

प्रदर्शनकारियों ने मेडिकल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जब तक जिम्मेदार यहां आकर इस अव्यवस्था को ठीक करने के संबंध में जब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं देते हैं वे धरने पर बैठे रहेंगे।

वार्ता

Tags:    

Similar News