कांग्रेस ने की लखीमपुर पीड़ितों की आर्थिक मदद- जानिये कितनी दी रकम
आज सीएम के मंत्री ने लखीमपुर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को चेक सौंप कर उनकी मदद की है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में कुछ सप्ताह पूर्व हुए हादसे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रूपये देने की घोषणा की थी। आज सीएम के मंत्री ने लखीमपुर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को चेक सौंप कर उनकी मदद की है।
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसान और पत्रकार पीड़ितों से मुलाकात करने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेन्द्र सिंह बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे थे। लखीमपुर खीरी पहुंचने से पूर्व ही रास्ते ही पंजाब के सीएम ने पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रूपये देने की घोषणा की थी। आज पंजाब के सीएम ने आज लखीमपुर खीरी में अपने मंत्री को चेक लेकर भेजा है। मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने लखीमपुरखीरी पहुंचकर पीड़ित परिवारों को 50-50 रूपये के चेक सौंपकर उनकी सहायता करने का कार्य किया है।