ठंड और कोहरे ने बच्चों की कर दी मौज-अब छुट्टी रहेगी इतने रोज

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक परिपत्र जारी करते हुए जनपद में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी का आदेश दिया है।

Update: 2024-01-09 11:41 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में पड रही कड़ाके की ठंड और शीतलहरी हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पिछले तकरीबन एक सप्ताह से सूर्य देवता के भी दर्शन नहीं हो सके हैं। जिसके चलते प्रशासन की ओर से बच्चों को शीतलहर की चपेट में आने से बचाने की पहल शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर अब जनपद में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है।

मंगलवार को जिलाधिकारी मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने एक परिपत्र जारी करते हुए जनपद में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी का आदेश दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों के अंतर्गत सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त एवं सरकारी विद्यालय 10 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे।

इसके अलावा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए गए हैं कि कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का समय 11:00 बजे से लेकर अपराह्न 2:00 बजे तक रहेगा।

Tags:    

Similar News