गठबंधन प्रत्याशी का श्रीराम भवन भोपा रोड पर हुआ जोरदार स्वागत

सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी ने आज श्रीराम भवन भोपा रोड नई मंडी पर पहुंचकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लिया

Update: 2022-01-23 10:52 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी ने आज श्रीराम भवन, भोपा रोड नई मंडी पर पहुंचकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती पर उन्हें भी याद किया गया। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से भी गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी ने सहयोग मांगा।


मिली जानकारी के अनुसार गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी ने आज सुबह अपने जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए सबसे पहले भोपा रोड पर स्थित श्रीराम भवन पर पहुंचकर जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से मुलाकात की और अपने लिए सहयोग व समर्थन मांगा। गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी ने प्रभु श्रीराम से जीत का आशीर्वाद भी लिया। मनीष चौधरी ने कहा कि उनकी पूरी समाजसेवी टीम के साथ मिलकर सौरभ स्वरूप बंटी को विजय बनाने के लिए काम किया जाएगा। सौरभ स्वरूप बंटी ने मनीष चौधरी से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी मनीष चौधरी से बात हुई हैं, जिसमें चुनाव में पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिली है, जिससे उनकी जीत की संभावना प्रबल हो गई है। उन्होंने जीत के बाद मनीष चौधरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी का पगडी व शाल तथा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और हर तरह से चुनाव में सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित बृजबिहारी अत्री व संचालन सुरेंद्र मित्तल ने किया। पंडित बृजबिहारी अत्री ने कहा है कि भाजपा को सबक सिखाने के लिए समाजसेवी टीम एकजुट होकर चुनाव में काम करेगी। गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी को विजयी बनाने में पूरी टीम जुट गई है।

इस मौके पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, पंडित शेखर जोशी, नवीन कश्यप, तेजपाल राणा, श्रीराम सेना पंडित रामानुज दूबे, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, निशांत कश्यप, हरिओम कश्यप, लक्ष्य कश्यप, राधे कश्यप, दीपक कश्यप, राजकुमार गोयल, विक्की चावला, नदीम अंसारी, विशाल वर्मा, रवि मित्तल, अनुरुप सिंघल, दीपक गर्ग आदि मौजूद रहे।



 


Tags:    

Similar News