सीएम के दावों का लगाया जा रहा पलीता

सरकारी अफसरों और कर्मचारियों की लापरवाही से गौशाला में आए दिन गोवंश दम तोड़ रहे हैं।;

Update: 2022-01-11 07:56 GMT

भदोही। जहां एक और सूबे की सरकार गोवंश के खानपान और रखरखाव के लिए बड़े-बड़े दावे करती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर गौ सेवक सीएम के दावों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं, जिसकी बानगी एक बार फिर भदोही जनपद में देखने को मिली। जहां सरकारी अफसरों और कर्मचारियों की लापरवाही से गौशाला में आए दिन गोवंश दम तोड़ रहे हैं। जिन्हे कुत्ते नोंच-नोंचकर खाते नजर आ रहे है।तस्वीरों में साफ तौर पर देख आप देख सकते हैं कि औराई विधानसभा क्षेत्र के तहसील रोड पर पड़ी मृत गोवंश को कुत्ते नोच-नोचकर खाते नजर आ रहे हैं लेकिन इसका कोई सरकारी अफसर या कर्मचारी गोवंश की ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिसके कारण गोवंश भूखमरी से तड़प तड़प कर मर रहे है।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस ओर ध्यान देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करता है या फिर ऐसे ही गोवंश भुखमरी के कारण तड़प तड़पकर दम तोड़ते रहेंगे। 



 


Tags:    

Similar News