कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर शहर काजी नहीं करायेंगे निकाह

अब शहर काजी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर निकाह नहीं करायेंगे।;

Update: 2021-03-28 07:11 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में अब शहर काजी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर निकाह नहीं करायेंगे।

शहर काजी मोहम्मद आफाक ने आज यहां कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले और उसमें हो रहे निकाह को लेकर अरबिया हनफिया मदरसे में कल मुस्लिम धर्म गुरूओं की बैठक हुई थी जिसमें निर्णय लिया गया कि निकाह में अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो निकाह नहीं कराया जायेगा।

उन्होंने लड़के और लड़की पक्ष से अपील की कि निकाह में कम से कम लोग शामिल हों और सादगी से निकाह करायें। निकाह के बाद होने वाले समारोह में कम से कम लोगों को आमंत्रित किया जाये।


Full View


Full View


Full View


Full View


Tags:    

Similar News