सीएम की सभा में जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत-गाड़ी पलटने से बच्चे घायल

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए

Update: 2024-04-14 11:52 GMT

उधम सिंह नगर। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर आयोजित की जा रही मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए लोगों को लेकर जा रही बस रास्ते में ट्रक के साथ टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे गाड़ी में बैठे लोगों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। इस हादसे में घायल हुए तकरीबन दो दर्जन बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को खटीमा के चकिया फॉर्म में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चुनावी सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए एक बस लोगों को लेकर जा रही थी। जैसे ही यह बस दूसरा बाग चौराहे के पास पहुंची वैसे ही बस की सामने से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई।

ट्रक के साथ भिड़ंत होते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 22 बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए खटीमा के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य होना बताई जा रही है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायल बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।  

इस दुर्घटना को लेकर अस्पताल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रबंधन पर बच्चों के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News