मुख्यमंत्री ने COVID-19 संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाइजेशन के लिए 56 फायर टेंडर का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कहा मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश के सभी फायर टेंडर्स सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ प्रतिबद्धता से जुड़ रहे हैं।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज COVID-19 संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाइजेशन के लिए स्वीकृत प्रथम फेज के 56 फायर टेंडर का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आज बताते हुए प्रसन्नता है कि हम 66 ऐसी तहसीलों में फायर टेंडर की स्थापना और उनके इक्विपमेंट को वहां स्थापित करने की कार्रवाई को पूरा करने जा रहे हैं । प्रदेश की 350 तहसीलों में से आधी तहसीलें ऐसी थीं जिनमें फायर टेंडर नहीं थे। विगत 3 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से इन्हें आगे बढ़ाते हुए अब तक केवल 130 तहसीलें ऐसी रह गई थीं, जिनमें फायर टेंडर अब तक नहीं थे ।
COVID-19 संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाइजेशन के लिए स्वीकृत प्रथम फेज के 56 फायर टेंडर का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी... https://t.co/sz5bYp16YL
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 8, 2020
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस को पूरी तरह परास्त करने के लिए आमजन की सहभागिता से लाॅकडाउन की कार्रवाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है । लाॅकडाउन की इस कार्रवाई में जहां हर नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है, वहीं इस अवधि का उपयोग हम स्वच्छता और सैनिटाइजेशन की लिए कर सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, ग्राम पंचायतों के सभी लोग पहले से ही कार्य कर रहे थे ।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा आज से लगभग 10 दिन पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव,गृह को इस बारे में कहा था कि अगर हम लोग फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का उपयोग भी सैनिटाइजेशन के लिए कर सकें तो समयबद्ध ढंग से हम प्रत्येक गांव व शहर को पूरी तरह से विषाणु मुक्त कर सकते हैं । अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त ये फायर टेंडर किसी भी प्रकार के विषाणु अवरोधक कार्यों को करने के लिए या विषाणुओं को समाप्त करने के लिए सैनिटाइजेशन के कार्यों में भी तत्काल जुटेंगी ।
मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश के सभी फायर टेंडर्स सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ प्रतिबद्धता से जुड़ रहे हैं। आज इनके साथ अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त 66 नए फायर टेंडर जुड़ रहे हैं । प्रदेश में कोरोना के खिलाफ हम जिस लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं इसके लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह, डीजी फायर और इस विभाग से जुड़े हुए सभी अधिकारियों को इस कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद देता हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा बढ़ते हुए तापमान में अग्निकांड के प्रकोप से आम आदमी को बचाने के साथ ही लाॅकडाउन के दौरान व उसके उपरांत COVID-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में सैनिटाइजेशन के माध्यम से इन गाड़ियों की जहां भी आवश्यकता पड़ेगी वहां उपयोग हो सकेगा ।