CHC संचालकों ने निकाली बाइक रैली- सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
रैली के माध्यम से आम जनमानस को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के अलावा स्वच्छता तथा अन्य सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक किया गया
हापुड। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के नेतृत्व में परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह के निर्देश पर सीएससी संचालकों की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत निकाली गई रैली के माध्यम से आम जनमानस को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के अलावा स्वच्छता तथा अन्य सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक किया गया।
शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह के निर्देश पर डीएसपी संचालकों की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली को नगर पालिका परिषद परिसर से एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीएससी संचालकों द्वारा आज निकाली जा रही बाइक रैली का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वच्छता और सडक सुरक्षा जैसे कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सड़कों को साफ सुथरा रखने जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आम जनमानस की जिम्मेदारी है कि वह यातायात के नियमों का पालन करते हुए मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को रास्ता दे। दो पहिया वाहन चलाते समय हम सभी हेलमेट का प्रयोग करें, लाइट सिगनल पर रेड लाइट होने पर स्टॉप लाइन से पीछे रूके ताकि सड़क दुर्घटनाओं को तेजी के साथ रोका जा सके। उन्होंने बताया कि सड़कों पर यातायात उल्लंघन के लिए जुर्माने के प्रावधान भी सरकार की ओर से किए गए हैं इसलिए हमें चाहिए कि हम नियमानुसार सड़क पर वाहन चलाते हुए दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक बने।
बाइक रैली आयोजन में सीएससी जिला प्रबंधक जीतेंद्र यादव एवं जिला समन्वयक आदि का मुख्य सहयोग रहा।