यूनिवर्सिटी के हॉस्टल मे मुर्गे एवं पनीर को लेकर बवाल- जमकर हुई मारपीट
हॉस्टल में मीट लाने को लेकर हुए बखेड़े में मैस के भीतर जमकर तोड़फोड़ की गई।
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एक बार फिर से हॉस्टल के भीतर मीट एवं पनीर को लेकर हुए बवाल के चलते सुर्खियों में आ गया है। हॉस्टल में मीट लाने को लेकर हुए बखेड़े में मैस के भीतर जमकर तोड़फोड़ की गई। छात्रों ने बर्तनों एवं पैकेट को उठाकर फेंक दिया। इसके बाद दो कमरों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। बेकाबू हुए छात्रों ने टेबल टेनिस की टेबल एवं गमले भी तोड़ दिए।
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल के मैस के भीतर शनिवार की देर रात बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र बाहर से खाना लेकर आए थे जो मैस के भीतर से थाली लेकर उसमें इस खाने को खा रहे थे। इसी दौरान बीटेक द्वितीय वर्ष एवं प्रथम वर्ष के छात्रों को महसूस हुआ कि बाहर से खाना लेकर आए छात्र मीट लाए हैं। कुछ छात्रों ने उनकी प्लेट उठाकर फेंक दी। इसके बाद दोनों पक्षों के छात्रों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। देखते ही देखते छात्रों के दोनों गुटों में मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। किसी तरह मैस के भीतर मामला निपटा तो छात्र कमरा नंबर 77 और 78 में पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान आकाश कटारिया नाम का छात्र घायल हो गया। सिर में चोट लगने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद महाराणा प्रताप हॉस्टल के छात्र भी वहां पर पहुंच गए। दीनदयाल एवं महाराणा प्रताप हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट का दौर चला। इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद हल्का बल प्रयोग करते हुए एक दूसरे की जान लेने पर उतारू छात्रों को तीतर बीतर किया।