नाम बदलकर की शादी-बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव-भेजा जेल
पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तमाम मामले की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
इटावा। तेलंगाना की युवती को अपना नाम राजा पंडित बताकर अमीन नामक युवक ने उसके साथ शादी कर ली। ससुराल में आने के बाद जब युवती को सच्चाई का पता चला तो विरोध पर युवक के परिवार वाले उसके ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। इंकार किए जाने पर मारपीट तक की नौबत पहुंच गई। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तमाम मामले की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब फरार हुए अन्य परिवार वालों की तलाश कर रही है।
इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मसनई चौबिया निवासी अमीन ने तेलंगाना की पूजा पांडे को अपना नाम राजा पंडित बताते हुए तकरीबन डेढ साल पहले उसके साथ शादी कर ली थी। शादी करने के बाद जब पूजा पांडे इटावा पहुंची तो उसे तमाम हकीकत का पता चल गया। इसके बाद युवक के परिवार वाले युवती के ऊपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगे। युवती ने जब धर्म परिवर्तन करने से इंकार कर दिया तो परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह परिवार वालों के चंगुल से निकलकर थाने पहुंची पूजा पांडे ने पुलिस को बताया कि इटावा निवासी अमीन अपना नाम बदलकर तेलंगाना में काम करता है, तेलंगाना में उसकी युवक से मुलाकात हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। बातचीत किए जाने पर अमीन ने स्वयं को हिंदू बताते हुए अपना नाम राजा पंडित बताया। करीब ढाई साल पहले उसने अमीन के साथ शादी कर ली और उसके साथ इटावा आ गई। इटावा आने पर पता चला कि जिसके साथ उसने शादी रचाई है वह पंडित नहीं बल्कि मुस्लिम है। जब उसने इस बात का विरोध किया तो पूरे परिवार ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस दौरान उससे दहेज की मांग करते हुए उसके ऊपर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया गया।
पूजा के अनुसार धर्म परिवर्तन और दहेज के लिए मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाई। पूजा की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमीन और उसके पिता जमालुद्दीन खां, मां खैरूननिशा, देवर सलमान, व जेठ अंसार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गगन गौड़ ने बताया है कि नाम व धर्म तथा जाति छुपाकर शादी करने, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी अमीन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार हुए अन्य परिवारजनों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।