एक्स सीएम के दामाद पर दर्ज हुआ मुकदमा- किया था यह बड़ा काम
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव जनपद बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार हैं।
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे उम्मीदवारों को मुकदमों का भी सामना करना पड़ रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद के खिलाफ बुलंदशहर में एफ आई आर दर्ज की गई है। जिला अधिकारी के मुताबिक बिना इजाजत लिए रोड शो निकालने को लेकर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव जनपद बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार हैं। जिलाधिकारी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया महामारी अधिनियम एवं आचार संहिता के उल्लंघन का मामला गठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ बना है, क्योंकि गठबंधन उम्मीदवार ने प्रशासन से इजाजत लिए बगैर रोड शो निकाला था। इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस की कार्यवाही जारी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गठबंधन उम्मीदवार राहुल यादव के रोड शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद एआरओ राकेश कुमार की ओर से रोड शो के दौरान भीड़ जमा करने पर राहुल यादव को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। नोटिस में राहुल यादव से 2 दिन के अंदर जवाब की मांग करते हुए यह भी पूछा गया था कि आप के खिलाफ क्यों नहीं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्यवाही की जाए।