सावधान-इंटरलॉकिंग के बाद ठेकेदार ने सड़क पर छोड़ा मलबा-हुआ इतना जुर्माना

इंटरलॉकिंग का काम कर रहे ठेकेदार द्वारा मलबे को सड़क पर ही छोड़ दिए जाने को लेकर उसके ऊपर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है

Update: 2022-04-23 13:35 GMT

कानपुर। लगातार प्रदूषित हो रहे शहर को मुक्ति दिलाने के लिए सड़क पर मलबा फेंकने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत नगर आयुक्त की ओर से इंटरलॉकिंग का काम कर रहे ठेकेदार द्वारा मलबे को सड़क पर ही छोड़ दिए जाने को लेकर उसके ऊपर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

देशभर के तकरीबन सभी शहर और गांव देहात तक के इलाके इस समय प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं। उधर जगह जगह चल रहे निर्माण कार्य भी प्रदूषण को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। शनिवार को नगर आयुक्त शिव शरणप्पा की ओर से किए गए निरीक्षण के दौरान अफीम कोठी से लेकर कोपागंज मोड़ तक इंटरलॉकिंग का कार्य होता पाया गया।

मगर ठेकेदार ने भारी मात्रा में निकले मलबे को सड़क पर ही छोड़ दिया था। ठेकेदार की प्रदूषण फैलाने वाली इस कारगुजारी से गुस्सा हुए नगर आयुक्त ने मलबा फेंकने की बाबत ठेकेदार के ऊपर 25000 रूपये का जुर्माना लगाते हुए चीफ इंजीनियर को कड़े निर्देश दिए हैं कि कोई भी ठेकेदार सड़क पर मलबे को नहीं फैकेगा।

इसके अलावा शहर में सड़क किनारे मलबा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मलबा फेंकने वाले व्यक्ति से यूजर चार्ज वसूल करते हुए मलबे को भी जब्त किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जब अनेक स्थानों पर जगह-जगह मलबा पाया गया तो उन्होंने सभी से यूजर चार्ज वसूलने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News