डिवाइडर से टकराई कार- चाचा भतीजा जिंदा जले- देवर भाभी घायल

नेशनल हाईवे-27 पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार डिवाइडर से टकरा गई;

Update: 2022-05-09 13:35 GMT
डिवाइडर से टकराई कार- चाचा भतीजा जिंदा जले- देवर भाभी घायल
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। नेशनल हाईवे-27 पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके तुरंत बाद कार के भीतर आग लग गई। इस घटना में चाचा और उसका ढाई साल का मासूम भतीजा जिंदा ही कार के भीतर जल गए। जबकि मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह देवर भाभी को कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाल लिया। इस दौरान वह दोनों भी घायल हो गए। घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा की ओर से बताया गया है कि कोटा के खैरोना निवासी मनीष अपने भाई सागर के लग्न समारोह में शामिल होने के बाद आज अपनी भाभी लक्ष्मी को छोड़ने के लिए कोटा जा रहा था। कार को 38 वर्षीय मनीष चौधरी चला रहा था। जबकि उसका सगा भाई 30 वर्षीय सागर, भाभी लक्ष्मी और डेढ़ साल का भ तीजा अनिरुद्ध भी कार के भीतर सवार थे। बारां से होते हुए गुजर रहे नेशनल हाईवे-27 फोरलेन पर पैनोरमा के पास दोपहर के बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराते ही कार में आग लग गई।

हादसे को देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने कार में पीछे बैठे सागर और लक्ष्मी को जैसे तैसे अपनी जान पर खेलते हुए बाहर निकाल लिया। लेकिन कार चला रहा 38 वर्षीय मनीष चौधरी और उसका भतीजा अनिरुद्ध कार के भीतर ही फंस गये। इसी कार में लगी आग के विकराल रूप धरने से दोनों उसके भीतर ही जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उस समय तक दोनों बुरी तरह से जल चुके थे। फायरकर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कार के भीतर फंसे हुए उन दोनों के शव बाहर निकाले गए। हादसे में घायल हुए लक्ष्मी और सागर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News