लाॅकडाउन का जायजा लेने खुद सड़क पर उतरे कप्तान- पत्रकारों को दिये सेनिटाइजर

तमाम पुलिसकर्मियों को लाॅकडाउन का पालन कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-04-18 10:07 GMT
लाॅकडाउन का जायजा लेने खुद सड़क पर उतरे कप्तान- पत्रकारों को दिये सेनिटाइजर
  • whatsapp icon

हाथरस। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन ने 35 घंटे का सम्पूर्ण लाॅकडाउन लगाने का आदेश दिया था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल लाॅकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये खुद सड़क पर उतर आये हैं। उन्होंने कोतवाली सदर क्षेत्र में सासनी गेट चैराहा, कमला बाजार, पंजाबी मार्केट एवं थाना हाथरस गेट क्षेत्र में बाग्ला में भ्रमण किया। उन्होंने तमाम पुलिसकर्मियों को लाॅकडाउन का पालन कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मौजूदा पत्रकारों को सेनिटाइजर वितरित किये।

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के दृष्टिगत शासन द्वारा सप्ताह में 35 घंटे का सम्पूर्ण लॉकडाउन रखे जाने के आदेश दिये हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 18 अप्रैल 2021 को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में प्रभावी किये गये 35 घंटे के सम्पूर्ण लॉकडाउन के अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर का भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कोतवाली सदर क्षेत्र में सासनी गेट चौराहा, कमला बाजार, पंजाबी मार्केट एवं थाना हाथरस गेट क्षेत्र में बाग्ला कॉलेज मार्केट आदि का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर अरविन्द कुमार राठी, प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट जगदीश चन्द्र एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान उनको सभी ड्यूटी प्वाइन्ट्स पर पुलिसकर्मी वाहनों की चैकिंग करते हुये मिले।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग बेवजह कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर बाहर घूम रहे हैं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। अकारण किसी को परेशान न किया जाये, चैकिंग के दौरान किसी भी जनमानस के साथ अभद्रता न की जाये। चैक किये जाने वाले व्यक्ति से सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखा जाये। ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी मास्क पहनकर ड्यूटी करें और सैनिटाइजर से हाथों को नियमित रूप से साफ करते रहें। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कोरोना कर्फ्यू का शत-प्रतिशत अनुपालन कराए जाने के संबंध में बताया गया। इसके अतिरिक्त जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पाया जाए उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाए। दुपहिया वाहन पर तीन सवारी व बिना मास्क के सम्बंध में भी कड़ाई से चैकिंग करने हेतु भी सभी को निर्देशित किया गया।

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा वहां उपस्थित पत्रकार बंधुओं को सेनिटाइजर वितरित किये गये। सभी से मास्क लगाने एवं घरों में रहने की अपील की तथा बेवजह घूमने वालों को घर में रहने की हिदायत दी गई











Tags:    

Similar News