UP बोर्ड को रिजल्ट आने से पहले ही आने लगी कॉल- पास करवाना है तो बताओ..
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का इसी सप्ताह रिजल्ट आउट होने वाला है।
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का इसी सप्ताह रिजल्ट आउट होने वाला है।रिजल्ट आने से पहले ही फेल हुए छात्रों व उनके परिजनों के पास कुछ पैसे लेकर उन्हें पास कराने की कॉल आने लगी हैं। यूपी से अभी तक दो मामले सामने आये हैं। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा के परिणाम इसी सप्ताह आना है। रिजल्ट आने से पूर्व ही छात्रों व उनके परिजनों के पास कॉल आने लगी हैं। बताया जा रहा है कि कॉल करने वाले लोग खुद को यूपी बोर्ड के दफ्तार का अफसर या कर्मचारी बताकर फेल हुए बच्चों को 5 या 10 हजार रूपये में पास कराने की गांरटी ले रहे हैं। बताया जाता है कि सबसे पहले प्रयागराज के एक छात्र के परिजन के पास कॉल आई अब उसके बाद आगरा निवासी मोहित अग्रवाल नाम के छात्र के चाचा सूर्यकांत त्यागी के पास 8902079361 नंबर से कॉल आई। जब सूर्यकांत ने कॉल को रिसीव किया तो उधर से आवाज आई कि मैं यूपी बोर्ड ऑफिस से राहुल बोल रहा हूं आपका भतीजा बायोलॉजी और फिजिक्स में फेल हो गया है। आज लास्ट डेट है अगर आपको कुछ रूपये देकर अपने भतीजे को पास कराना है तो करा सकते हैं। वरना फिर से अगला साल उसी क्लास में प्रवेश लेना पडेगा।