बटलर पैलेस पार्क के शौचालय पर चौकीदार ने जमाया कब्ज़ा

पार्क के चौकीदार का कहना है कि शौचालय की चाबी मेरे पास नहीं है।;

Update: 2020-10-12 10:20 GMT

लखनऊ बटलर पैलेस पार्क के शौचालय पर चौकीदार ने जमाया कब्ज़ा भारत स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जन सुविधाओं का ढिंढोरा पीट रही है जबकि धरातल की कहानी कुछ और बयां करती है। खुले में शौच से मुक्त भारत के लिए सरकार ने दावा किया है कि उसने देश भर में करोड़ों शौचालय बनवाए हैं। लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। ग्रामीण क्षेत्रों की बात छोड़िए, शहरों की हालात भी संतोषजनक नहीं है।




मुगल काल में लखनऊ बागों का शहर कहलाता था। नवाबी शासन खत्म होने के बाद बाग, पार्कों में तब्दील हो गए हैं। लखनऊ के लगभग हर हिस्से में पार्क मौजूद हैं, यहां बड़ी तादाद में लोग घूमने आते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पार्कों के अंदर कहने को शौचालय बने हुए हैं लेकिन वहां हर समय ताला लगा रहता है। हम बात कर रहे हैं लखनऊ के बीचो-बीच स्थित बटलर पार्क की। घूमने-टहलने के लिए पार्क आने वाले विशेष तौर पर महिलाओं को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि पार्क में स्थित शौचालय के दरवाजे पर हमेशा ताला लटका रहता है। महिलाओं ने कहा पार्क के शौचालय पर चौकीदार ने कब्ज़ा करके अपना ताला लटका दिया है। वही पार्क के चौकीदार का कहना है कि शौचालय की चाबी मेरे पास नहीं है।

Tags:    

Similar News