जानवर को बचाने के चक्कर में पलटी बस- करीब दो दर्जन यात्री घायल
मडावरा ललितपुर मार्ग पर सुबह सवेरे ही एक जानवर को बचाने के चक्कर में भीषण हादसा हो गया।
ललितपुर। जनपद के मडावरा ललितपुर मार्ग पर सुबह सवेरे ही एक जानवर को बचाने के चक्कर में भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गया और एक यात्री की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा मदनपुर से एक रोडवोज बस लगभग तीन दर्जन यात्रियों को लेकर जनपद झांसी के लिये चली। इसी बीच मडावरा ललितपुर मार्ग पर मंडी के पास सडक पर खडे जानवर को बचाने के चक्कर में चालक ने बस को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद बस से चींख की आवाज आने शुरू हो गई। वहां मौजूदा लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिये चिकित्सालय में एडमिट कराया।
डॉक्टरों ने एक यात्री उम्मेदी अहिरवार गांव पिपरट थाना मदरपुर को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। सभी घालयों को चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। घायलों में ग्राम मदनपुर निवासी अनिल (29), ग्राम पिसनारी निवासी जितेंद्र (30), ग्राम बहादुरपुर निवासी खिलान (60) खिलान की पत्नी भगवती (55), ग्राम सौरई निवासी जमुना प्रसाद (42) ग्राम गढोली खुर्द निवासी अरविंद (23) पहार सिंह (20) ग्राम बहादुरपुर निवासी देव (6), मड़ावरा निवासी विनोद (48) अशोक पाल (35), ग्राम रजौला निवासी भोले (49) मानवती (25) हैं।