अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चली गोलियां- जख्मी हुए दो कर्मचारी हॉस्पिटल...
वारदात की सूचना मिलने के बाद आसपास के थानों की फोर्स यूनिवर्सिटी में पहुंच गई।;
अलीगढ़। विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलियां चलने से भगदड़ सी मच गई। यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचे हमलावरों ने दो कर्मचारियों को अपना निशाना बनाते हुए उनके ऊपर गोलियां चलाई। गंभीर रूप से जख्मी हुए दोनों कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचे दो हमलावरों ने फायरिंग करते हुए छात्र-छात्राओं के साथ यूनिवर्सिटी प्रबंधन में बुरी तरह से अफरा तफरी मचा दी।
यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए हमलावरों द्वारा उनके ऊपर गोलियां बरसाई गई। गोलियों की चपेट में आकर जख्मी हुए दोनों कर्मचारियों को गंभीर हालत के चलते कैंपस में स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का ट्रीटमेंट चल रहा है।
उधर दिन दहाड़े यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर गोलियां चलने की वारदात से अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों को गोली मारकर भाग रहे हमलावरों का पीछा करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में तैनात जवानों ने दोनों हमलावरों को दौड़ा कर पकड़ लिया।
वारदात की सूचना मिलने के बाद आसपास के थानों की फोर्स यूनिवर्सिटी में पहुंच गई।