प्रधान प्रत्याशी के कार्यक्रम में चली गोली, दो मासूमों की हालत गंभीर
दोनों बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
मेरठ। मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में ताली बजाने के दौरान गोली चल गई। जिसके छर्रो की चपेट में दो मासूम बच्चे आकर घायल हो गए। दोनों बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल जनपद के भावनपुर थाना क्षेत्र के पुछपेड़ा गांव में मंगलवार की देर रात प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारा एक सभा आयोजित की गई थी। उम्मीदवार सोनू द्वारा बड़ी मस्जिद के नीचे आयोजित की गई सभा में वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए जा रहे थे। गांव के लोगों को इकट्ठा कर प्रधान पद के प्रत्याशी को वक्ताओं की ओर से विजयी बनाने का आह्वान किया जा रहा था। इसी दौरान की गई किसी घोषणा पर तालियां बजाते समय एक युवक के तमंचे से अचानक गोली चल गई। गोली के छर्रे दो मासूमों के हाथ व चेहरे पर जा लगे। इससे दोनों बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। गोली चलने से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दोनों बच्चों को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। इस संबंध में भावनपुर इंस्पेक्टर नीरज मलिक का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान वीडियो बनाई जा रही थी। वीडियो के आधार पर ही एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। इंस्पेक्टर ने कहा कि घटना के संबंध में तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।