कप्तान का एक्शन- एक ही झटके में बदल डाले चार दर्जन- फेरबदल में...
गदागंज थाना प्रभारी पंकज त्यागी का तबादला अब बछरावां थाने पर किया गया है।;
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत एक ही झटके में बड़ा फेरबदल करते हुए 47 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने जिले की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया है। कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से कप्तान द्वारा 47 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से किए गए इस बड़े फेरबदल में नो इंस्पेक्टरों और 12 सब इंस्पेक्टरों तथा 27 कांस्टेबलों का इधर से उधर तबादला किया गया है।
प्रमुख तबादलों में बछरावां थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी को अब क्राइम ब्रांच में भेजा गया है। हरचंदपुर थाने की कमान इंस्पेक्टर आदर्श सिंह को सौंपी गई है, जबकि मौजूदा थानेदार संतोष सिंह को खीरी थाने का कार्यभार सोपा गया है। गदागंज थाना प्रभारी पंकज त्यागी का तबादला अब बछरावां थाने पर किया गया है।