चौड़ीकरण में बाधा बनी दुकानों एवं अन्य अतिक्रमित क्षेत्र पर चला बुलडोज़र

भूमि पर अतिक्रमण पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

Update: 2023-04-04 12:32 GMT

मुज़फ्फरनगर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709 AD पानीपत-खटीमा मार्ग में ग्राम मुझेड़ा में भूमि पर अतिक्रमण पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार के द्वारा जनपद मुज़फ्फरनगर के सीमा में विकसित किये जा रहे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709 AD पानीपत-खटीमा जिसमें ग्राम मुझेड़ा में हाईवे निर्माण के चौड़ीकरण में बाधा बनी दुकानों एवं अन्य अतिक्रमित क्षेत्र को जेसीबी की सहायता से ध्वस्तीकरण कराया गया, जिनमें से कुछ दुकान अधिग्रहण होने के पश्चात मुआवजा लेने के बाद भी भूमि मुक्त नही कर रहे थे, जिन्हें उपजिलाधिकारी जानसठ के निर्देशन में जेसीबी द्वारा ध्वस्तीकरण कर NHAI को सुपुर्द कर दिया गया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा अतिक्रमण हटाने के विरोध करने वाले व्यक्तियों से वार्ता कर बताया कि यह भारत सरकार की राष्ट्रीय परियोजनाओं में से एक है, जिसको किसी भी दशा में विलंबित नहीं किया जा सकता एवं इस योजना को पूर्ण कराने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है, इसलिए इस स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रशासन का सहयोग करें, अन्यथा विधिसम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उक्त अतिक्रमण मुक्त अभियान में उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, चौकी प्रभारी तथा अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News