भैंस के स्नान ने करवा दिये कई लोगों के सिर लहूलुहान

मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे के सामने आ गए

Update: 2022-04-16 09:15 GMT

जालौन। मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे के सामने आ गए। दूसरी जगह भैंस नहलाने की बात कहने पर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडों की चपेट में आकर कई लोग लहूलुहान हो गए हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

शनिवार को चुर्खी थाना क्षेत्र के खल्ला गांव में रहने वाले लल्ला सिंह पुत्र शिवनारायण की बेटी सड़क पर अपनी भैंस को गर्मी से मुक्ति दिलाने के लिए स्नान करा रही थी। इसी बीच सामने रहने वाले कैलाश विश्वकर्मा के दरवाजे पर स्नान के लिए बह़ाया जा रहा पानी भरने लगा। घर के आगे कीचड उत्पन्न होने के डर से कैलाश ने जब लल्ला सिंह की बेटी को दूसरे स्थान पर जाकर भैंस को नहलाने की बात कही तो लल्ला सिंह ने उसके साथ कहासुनी और गाली गलौज शुरू कर दी। इसी बीच लल्ला सिंह के परिवार के अन्य लोग मौके पर आ गए जिन्होंने कैलाश के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। कैलाश को बचाने के लिए जब उसका बेटा रजनीश आगे आया तो आरोपी पक्ष ने फावड़ा उठाकर उसके ऊपर वार कर दिया। रजनीश के लहूलुहान होते ही दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने से मौके पर भगदड़ मच गई।

इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने तमाम वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला जब पुलिस के पास तक पहुंचा तो पुलिस गांव की तरफ दौड़ी। फिलहाल पुलिस ने तहरीर देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News