BSP की सूची जारी -16 प्रत्याशियों में सात मुसलमानों को टिकट

उम्मीदवारों की पहली सूची में 16 प्रत्याशियों में सात मुसलमानों को टिकट दिए गए हैं।

Update: 2024-03-24 07:35 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूची में 16 प्रत्याशियों में सात मुसलमानों को टिकट दिए गए हैं। सहारनपुर से माजिद अली को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।


रविवार को जहां समूचा देश होली का पर्व मना रहा है और रंगों की उमंग में सराबोर होकर अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ा रहा है, वही बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है। 16 उम्मीदवारों की इस सूची में सात मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देकर बसपा की ओर से चुनाव मैदान में उतर गया है।

जनपद शामली की कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह, पीलीभीत से फूल बाबू और सहारनपुर से माजिद अली को टिकट देकर बसपा द्वारा चुनाव मैदान में उतारा गया है।

अकेले ही इलेक्शन में उतरने का ऐलान करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा पहली बार उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

वर्ष 2019 में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन करके इलेक्शन लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। देखने वाली बात यह रह गई है कि अकेले चुनाव मैदान में उतर रही बहुजन समाज पार्टी इस बार अपने खाते में कितनी सीटों पर जीत जमा कर पाती है।

Full View

Tags:    

Similar News