BSP ने जारी की 54 प्रत्याशियों की सूची- योगी के सामने मुस्लिम चेहरा
बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपने 54 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रही बहुजन समाज पार्टी की ओर से एक बार फिर से 54 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की गई है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी की गई इस सूची में 11 ब्राह्मणों को टिकट देने के अलावा आधा दर्जन महिलाएं भी चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारी गई है।
शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपने 54 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की गई है।पार्टी की ओर से गोरखपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने मुस्लिम चेहरा उतारा गया है। छठे चरण के लिए जारी की गई 54 प्रत्याशियों की सूची में 11 ब्राह्मण और 7 मुस्लिम चेहरों को मौका दिया गया है। इसके अलावा आधा दर्जन महिलाएं भी बीएसपी की ओर से अपनी प्रत्याशी बनाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने मुस्लिम चेहरे के रूप में ख्वाजा शमसुद्दीन को टिकट दिया गया है। फाजिलनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने संतोष तिवारी को बीएसपी की ओर से अपना प्रत्याशी बनाया गया है। गोरखपुर की सहजनवां सीट से माफिया सरगना सुधीर सिंह की पत्नी अंजू सिंह को बसपा मुखिया की ओर से अपना प्रत्याशी बनाया गया है। माफिया सरगना गोरखपुर से फिलहाल जिला बदर किए गए हैं। बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में जिन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है वह इस प्रकार हैं..