महिलाओं के विवाद में भाई को चाकू से गोद डाला
मामूली सी बात को लेकर महिलाओं में हुए विवाद के बाद बीच में कूदे भाई ने चाकू से गोदकर अपने चचेरे भाई को मौत की नींद सुला दिया।;
पीलीभीत। मामूली सी बात को लेकर महिलाओं में हुए विवाद के बाद बीच में कूदे भाई ने चाकू से गोदकर अपने चचेरे भाई को मौत की नींद सुला दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव निवासी वेद पाल कश्यप का अपने चचेरे भाई कल्लू के साथ पिछले काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। बृहस्पतिवार को दिन के उजाले में दोनों भाइयों के परिवारों की महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके चलते दोनों तरफ से एक दूसरे के साथ जमकर गाली गलौज की गई। मेहनत मजदूरी करने के बाद जब दोनों भाई शाम के समय अपने अपने घर पहुंचे तो परिवार की महिलाओं ने दिन में हुए झगड़े की बात कह सुनाई। बृहस्पतिवार की देर रात नशे में धुत होकर पहुंचे कल्लू ने वेदपाल को घेर लिया। इस दौरान कल्लू ने वेदपाल के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए।
चाकू के हमले से घायल हो जाने के बाद वेदपाल के शरीर से निकले खून से धरती लाल हो गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कल्लू मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए मृतक कल्लू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।