जीजा को जिंदा जलाने के आरोपी साले की जेल में मौत

जिला कारागार के जेलर अनिल सुधाकर ने आज कहा कि बंद विचाराधीन कैदी बद्री मौर्या की रविवार की शाम मौत हो गई।

Update: 2021-07-19 07:09 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला कारागार में बंद एक कैदी की रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। वह अपने जीजा को जिंदा जलाने के आरोप में जिला कारागार में पिछले एक सप्ताह से बंद था।

जिला कारागार के जेलर अनिल सुधाकर ने आज कहा कि बंद विचाराधीन कैदी बद्री मौर्या की रविवार की शाम मौत हो गई। बद्री 12 तारीख को जेल में आया था। उसके ऊपर अपने जीजा को जिंदा जला कर मारने का आरोप था। उसने व्यवसायी प्रतिद्वंदिता में अपने जीजा सिताराम को जिंदा जला दिया था जिसकी चार दिन पहले वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

जब उसे जेल में लाया गया, तब उसकी तबीयत खराब थी। उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की दोपहर बाद अचानक बेहोश हो गया, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है ।

वार्ता

Tags:    

Similar News