SSP का संक्षिप्त फेरबदल-नए PPS को मिला सीओ सदर का कार्यभार
SSP संजीव सुमन ने जिले के पुलिस विभाग में संक्षिप्त फेरबदल करते हुए नवागंतुक पीपीएस अफसर को सदर सर्कल की कमान सौंपी है।;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जिले के पुलिस विभाग में संक्षिप्त फेरबदल करते हुए नवागंतुक पीपीएस अफसर को सदर सर्कल की कमान सौंपी है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जिले के पुलिस विभाग में संक्षिप्त फेरबदल करते हुए नवागंतुक पीपीएस अफसर राजकुमार को पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर की जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें सर्किल की कानून, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने का जिम्मा दिया है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पिछले दिनों भी जनपद के पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए कई नवागंतुक पीपीएस अफसरों को जिले के विभिन्न सर्कल की जिम्मेदारी सौंपते हुए कई अन्य स्थानों पर सर्किल अफसरों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया था।